सांसद किरोडी लाल मीणा को जान से मारने की धमकी , मीणा को भेजा लेटर

पिछले दिनों उदयपुर के कन्हैया लाल की हत्या के बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कन्हैया लाल के घर जाकर उनके परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए उनके परिवार को न्याय दिलाने का ढांढस बंधाया।

इसके बाद सांसद किरोड़ी लाल मीणा को राजस्थान के निवासी काबीर अली के नाम शख्स ने किरोड़ी लाल मीणा को अंजाम भुगतने की धमकी दी।

लेटर में लिखा गया कि जो हमारे पैगंबरों के साथ गुस्ताखी करेगा उनका अंजाम कन्हैयालाल जैसा ही होगा । इसके बाद लिखा कि और जो गुस्ताखी करने वालों की मदद करेगा वह चाहे कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो , उसे भी हम सबक सिखा देंगे । 

इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा को लेटर में धमकी दी गई कि तुम खुद को बड़ा हिंदूवादी नेता मानते हो और मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलते हो पहले तुमने उदयपुर जाकर कन्हैया लाल के परिवार को ढांढस बंधाया और अपनी तनख्वाह को आर्थिक सहायता के रूप में कन्हैया लाल के परिवार को दी । और हम मुसलमानों को कट्टर तालिबानी कहा है । 

इसलिए अब तेरा नंबर लेना ही पड़ेगा।

लेटर के अंत में अपना नाम काबीर अली राजस्थानी बताया है।

इसके बाद किरोड़ी लाल मीणा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं पुलिस कमिश्नर दिल्ली को धमकी भरे लेटर को लेकर जानकारी दी।

किरोड़ी लाल मीणा ने पिछले दिनों उदयपुर का दौरा करके मृतक के कन्हैया लाल के परिजनों से मुलाकात की थी।

बता बता दें कि कन्हैया लाल उदयपुर का निवासी दो युवकों द्वारा धारदार हथियारों से उसके दुकान पर जाकर हत्या कर दी गई। कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट की थी और इसके बाद कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई ‌‌‌‌, जिसके बाद देश भर में बवाल हुआ ।

पुलिस लेटर भेजने वाले युवक की तलाश में जुट गई है , और पूरे मामले की जांच कर रही है।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Tags

Share this post:

Related Posts