अब सरकारी स्कूलों में पासबुक से नहीं होगी पढ़ाई, टीचर के पास पासबुक मिली तो होगी कार्रवाई
राजस्थान शिक्षा विभाग में सरकारी स्कूलों में पासबुक को लेकर एक बार फिर प्रतिबंध लगाया है निदेशक माध्यमिक शिक्षा विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा की स्कूलों में शिक्षकों एवं अध्यापकों द्वारा अध्ययन के दौरान पासबुक का प्रयोग करने पर अब पूर्ण रूप से प्रतिबंध है।
अब सरकारी स्कूलों में पासबुक से नहीं होगी पढ़ाई, टीचर के पास पासबुक मिली तो होगी कार्रवाई
हालांकि 5 साल पहले भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के द्वारा पासबुक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया था एवं राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने इसी प्रकार का आदेश जारी किया था।
लेकिन अब एक बार फिर निदेशालय ने आदेश जारी करते हुए पास बुकों पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने की बात कही है, शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया कि अब स्कूल में अगर शिक्षक या विद्यार्थी के पास पासबुक पाई जाती है तो संस्था प्रधान द्वारा उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए एवं विद्यार्थियों में विषय की समझ विकसित करने के लिए पाठ्यपुस्तकों को पढ़ने का आग्रह किया है।
विभाग की ओर से कहा गया है कि विद्यार्थी की रखने की प्रणाली बढ़ती जा रही है इसकी शांति विद्यार्थी मूल अवधारणा एवं संकल्पना को समझ नहीं पाते एवं विद्यार्थी परीक्षा में विषयगत ज्ञान समाज एवं कौशल की आधारित प्रश्न होते हैं जिनका समावेश पाठ्यपुस्तक में होता है पासबुक में इन तत्वों की कमी होती है एवं इसी वजह से आगे चलकर विद्यार्थी परीक्षा में उसे अंक हासिल नहीं कर पाते।