शिव विधानसभा जातीय समीकरण, Sheo Assembly Election Result 2023

News Bureau

राजस्थान के बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट राजस्थान के विधानसभा चुनाव 2023 में सबसे रोचक विधानसभा सीटों में से एक है यहां पर प्रत्याशियों के बीच मुकाबला टक्कर या त्रिकोणीय का नहीं है। बल्कि यहां पर पांच प्रत्याशी एक दूसरे को टक्कर देने की तैयारी कर रहे है।

शिव विधानसभा सीट से कांग्रेस पार्टी ने अमीन खान को अपने प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतारा वहीं भाजपा ने स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया है, आरएलपी से जालम सिंह रावलोत विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं एवं भारतीय जनता पार्टी से भाग होकर रविंद्र सिंह भाटी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर गए एवं कांग्रेस पार्टी से भाग होकर फतेह खान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।

शिव विधानसभा जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां पर मुस्लिम राजपूत एवं जाट सबसे ज्यादा है।

 

जाति कुल वोटर
मुसलमान 78488
राजपूत 40700
जाट 37789
एस सी 43604
एस टी 8721
पुरोहित 10174
जैन 2907
रावणा राजपूत 13081
माली 4360
प्रजापत 11628
दर्जी 2326
सुथार 2907
चारण 5087
सोनार 1453
नाई 1453
अन्य 27234
शिव विधानसभा जातीय समीकरण

शिव विधानसभा में मुसलमान, राजपूत, जाट एवं एससी वर्ग का सबसे ज्यादा वोट बैंक है, लेकिन मुसलमान कम्युनिटी से कांग्रेस से अमीन खान एवं निर्दलीय फतेह खान चुनाव लड़ रहे हैं, दूसरी सबसे बड़ी वोट बैंक जानी राजपूत से 3 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं जिनमें जालम सिंह रावलोत, स्वरूप सिंह खारा और रविंद्र सिंह भाटी शामिल है।

ऐसे में मुसलमान और राजपूत वोट बैंक के बंटने की संभावना ज्यादा है एवं जाट एवं एससी वर्ग अगर एक तरफ चुनाव माहौल बना देता है तो उसे प्रत्याशी की जीत निश्चित होती हैं।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Leave a comment