60 साल पहले भैंस चोरी की थी, 78 साल के बुजुर्ग को अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

60 साल पहले भैंस चोरी की थी, 78 साल के बुजुर्ग को अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

कर्नाटक के बीदर जिले से एक दिलचस्प मामला सामने आया है यहां पर पुलिस ने करीब 60 साल पहले एक भैंस चोरी के आरोप में 78 साल की बुजुर्ग को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस के मुताबिक 1965 में एक युवक ने दो भैंस एवं एक बछड़ा चुराया था, एवं उस समय गणपति विट्ठल वाघोर की उम्र 20 साल थी।

25 अप्रैल 1965 को बीदर के मेहकर गांव से दो भैंस एवं एक बछड़े की चोरी का आरोप लगाया गया था , गणपति ने मुरलीधर की दो भैंसे एवं एक भैंस का बछड़ा चुरा दिया ।

हालांकि इसके बाद भैंस के मालिक को पैसे एवं बछड़े वापस कर दिए थे,लेकिन इससे पहले पुलिस ने विट्ठल को गिरफ्तार कर दिया था एवं इसके बाद उसे कोर्ट से जमानत दी गई थी।

लेकिन जमानत के बाद वह फरार हो गया एवं इसके बाद कोर्ट में वारंट जारी कर दिया एवं पुलिस उसे 1 साल से ढूंढ रही थी।

वही भैंस चोरी करने में सह अभियुक्त कृष्ण चंद्र की 2006 में मृत्यु हो गई।

यह भी पढ़ें Realme Narzo 60x इतना सस्ता मिल रहा है 5G फोन, रियलमी का मोबाइल 50MP कैमरे व जबरदस्त बैटरी के साथ

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Tags

Share this post:

Related Posts