लुधियाना में गैस लीक : जहरीली गैस से करीब 10 लोगों की मौत
पंजाब के लुधियाना में किराना की दुकान से जहरीली गैस लीक होने के बाद आस-पास अपरा तफरी मच गई है, एवं पुलिस सहित डॉक्टर्स की टीम मौके पर पहुंची हैं।
पंजाब के लुधियाना जिले के गयासपुर क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने की वजह से करीब 11 लोगों की मौत हो गई है , वहीं कई लोग अभी तक बेहोशी की हालत में अस्पताल में रेफर किए गए है एवं पुलिस प्रशासन ने मौके पर आकर पूरे इलाके को घेर लिया है। वहीं पुलिस ड्रोन की मदद से पुरे क्षेत्र की निगरानी कर रही है।
बताया जा रहा है कि गैस दुकान से लीक हुई थी एवं इसके बाद दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची है एवं पुलिस की जानकारी के मुताबिक गैस लीक होने वाली सोर्स का पता टेक्निकल टीम जानकारी पता करने के बाद बताएंगी, लेकिन गैस गोयल किराना स्टोर नाम की दुकान के लीक हुई है एवं इसके बाद जानकारी का पता लगाने के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट इस मौके पर पहुंच गए है।
यह भी पढ़ें 4 स्मार्टफोन में एक साथ चला पाएंगे व्हाट्सएप , 2 से ज्यादा मोबाइल में एक साथ व्हाट्सएप कैसे चलाएं
वहीं हादसे में मरने वाले सभी लोगों की उम्र 40 साल से कम बताई जा रही हैं, मुख्यमंत्री भगवंत मान दुख जताते हुए ट्वीट किया है ग्यासपुर इलाके में गैस रिसाव की घटना दुखद है , पुलिस प्रशासन एवं एनडीआरएफ की टीम ने मौके पर मौजूद हैं। वहीं हर संभव मदद के प्रयास किए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक मृतक 11 में से 5 महिलाएं एवं 6 पुरूष हैं , वही जिनमें से दो महिला एवं एक पुरुष की अभी तक पहचान नहीं हुई हैं।