सलमान खान कब करेंगे शादी , अब सलमान पिता बनना चाहते हैं
फिल्म अभिनेता सलमान खान ने अभी तक शादी नहीं की है एवं इस बारे में हर कोई जानना चाहते हैं , सलमान खान ने अब तक शादी क्यों नहीं की है ? ऐसा नहीं है कि सलमान खान की लव स्टोरी नहीं है , बल्कि सलमान खान खुद एक टीवी इंटरव्यू में कहा चुके हैं कि उनकी सारी गर्लफ्रेंड अच्छी थी जबकि कमी उनमें ही है।
सलमान खान ने कहा कि पहले उन्हें लगता था कि गर्लफ्रेंड में फोल्ड हैं .पहली , दूसरी , तीसरी एवं चौथी के बाद उन्हें थोड़ा शक होता है कि फोल्ड उनमें है या मुझ में है । एवं सलमान कहते हैं कि उसके बाद उन्हें लगा कि इसमें किसी और का दोस्त नहीं है बल्कि मेरा ही दोष है शायद वो डर जाती है कि मैं उनको वो जिंदगी, वो सुख ना दे पाऊं जो उनके दिमाग में है।
सलमान खान कब करेंगे शादी
सलमान खान ने कहा कि जब ऊपरवाला चाहेगा तभी शादी होगी शादी के लिए 2 लोगों की जरूरत होती है यहां कई बार मैंने हां कहा तो उसने हां नहीं का एवं कई बार दोनों की तरफ से ना था ।
सलमान खान ने कहा मैं 57 साल का हूं मैं चाहता हूं इस बार यह पहला एवं आखिरी हो मतलब एक बीवी होनी चाहिए ।
सलमान खान ने कहा कि मेरी सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है एवं इतनी सारी बंदूकें मेरे चारों ओर होती है कि मेरा कोई फैन भी मुझसे मिल नहीं पाता। सलमान ने कहा कि अब सड़क पर साइकिल चला कर अकेले कहीं जाना मुमकिन नहीं है , रानी शर्मा ने यह भी कहा कि मुझे पता है जो भी होने वाला है, वह होगा आप कुछ भी कर लें।
यह भी पढ़ें 4 स्मार्टफोन में एक साथ चला पाएंगे व्हाट्सएप , 2 से ज्यादा मोबाइल में एक साथ व्हाट्सएप कैसे चलाएं