ड्यूटी मीनिंग इन हिंदी Duty ka Hindi meaning
ड्यूटी ( Duty) शब्द तो आपने जरूर सुना होगा , लेकिन अगर कोई आपसे पूछे कि ड्यूटी का अर्थ क्या होता है ? या फिर ड्यूटी मीनिंग इन हिंदी ? (Duty ka Hindi meaning)
आपको बता दें कि ड्यूटी का हिंदी में अर्थ होता है कर्तव्य । ड्यूटी का हिंदी में मीनिंग कर्तव्य होता हैं।
अगर कोई ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी चौराहे पर खड़ा है और वाहनों को निर्देश दे रहा है तो हम सामान्य भाषा में कहते हैं कि ट्रैफिक पुलिस वाला अपनी ड्यूटी कर रहा है।
यह भी पढ़ें Hi ka kya matlab hota , hi ka hindi arth , हाय का मतलब क्या होता है इंग्लिश में
यानी कि ट्रैफिक पुलिस वाला अपने कर्तव्य का पालन कर रहा हैं, इसीलिए उसे हम ड्यूटी करना कहते हैं।