राजस्थान चुनाव 2023: प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान पर फोकस, कांग्रेस के लिए भी चुनौती
राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कोर टीम ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में कमान संभालेंगी।
राजस्थान कांग्रेस के लिए भी महत्वपूर्ण
देश की राजनीति में राजस्थान का विशेष महत्व है क्योंकि राजस्थान में दो बार बगावत के बाद भी भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस सरकार गिराने में सफल नहीं हो सकी, लेकिन दूसरे राज्यों में भारतीय जनता पार्टी असफल भी नहीं रही।
भारतीय जनता पार्टी के लिए राजस्थान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 2014 एवं 19 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी 25 लोकसभा सीटों पर अपने चुनाव प्रत्याशी जीते ।
2019 में नागौर लोकसभा सीट पर बीजेपी एवं आरएलपी के गठबंधन से हनुमान बेनीवाल जीते।
वहीं कांग्रेस पार्टी इस बार फिर से सरकार बनाने के लिए विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं चुनावी साल में शुरू कर रही हैं, कांग्रेस में चल रही गुटबाजी भी अब खत्म होते हुए रही हैं। लेकिन भारतीय जनता पार्टी में कई मुख्यमंत्री चेहरे होने के कारण विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के फेस पर लड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी संभालेंगे राजस्थान विधानसभा चुनाव की कमान , मोदी वर्सेस गहलोत होगा इलेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा स्वयं विधानसभा चुनावों में राजस्थान की कमान संभालने के बाद भी राजस्थान महत्वपूर्ण हो जाता है।