गूगल ने प्ले स्टोर से हटाए 43 एप, अगर आपके मोबाइल में भी डाउनलोड है ये ऐप तो तुरंत करें डिलीट
McAfee ने अपनी रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि स्क्रीन बंद मोबाइल पर विज्ञापन दिखाने से बैटरी तेजी से खत्म होती है एवं इसके अलावा डाटा लीक होने का भी खतरा रहता है इसी वजह से गूगल ने अपने प्ले स्टोर से 43 ऐप को हटा दिया है।
बता दें कि इन 42 ऐप में न्यूज़, कैलेंडर व म्यूजिक डाउनलोडर जैसे कई ऐप शामिल हैं, इन एप्स पर डाटा को लेकर फ्रॉड गतिविधियों के आरोप होने की वजह से प्ले स्टोर से हटा दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें राजस्थान सरकार ने मुफ्त स्मार्टफोन योजना की शुरुआत की, सभी को मिलेगा फ्री में स्मार्ट मोबाइल