जिंदा है गोल्डी बरार, गोलीबारी में हुई थी अफ्रीकी की मौत
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ की हत्या को लेकर भारतीय मीडिया में चर्चा रही, लेकिन कैलिफोर्निया में हुई घटना में गोलीबारी से अफ्रीकी शख्स की मौत हुई हैं, लेकिन मीडिया ने इसको गोल्डी बराड़ से जोड़ दिया और गोल्डी बरार की हत्या की खबर चला दी।
कैलिफोर्निया के फ्रेज्नो की पुलिस ने स्थानीय मीडिया को जानकारी दी कि अफ्रीकी लोगों के दो समूह के बीच मंगलवार शाम को लड़ाई हुई, इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई।
इसके बाद भारत के दूतावास आवास के अधिकारियों ने भी फ्रेज्नो पुलिस से संपर्क किया है लेकिन दूतावास के अधिकारियों को क्या जानकारी दी गई, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
कैलिफोर्निया में फ्रेस्नो पुलिस ने खंडन किया, इस घटना में मारा गया व्यक्ति अफ्रीकी था, गोल्डी बराड़ का संबंध नहीं है।
अब बताया जा रहा है कि गोल्डी बरार जिंदा हैं. Goldy Brar #GoldyBrar #GoldyBrarmurdCalifornia #GoldyBrarDeath pic.twitter.com/oiVM7xQrTg— Really Bharat (@ReallyBharat) May 2, 2024