भाजपा ने 17 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, रायबरेली और कैसरगंज के पत्ते खोले
भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के दौरान उम्मीदवारों की 17वीं लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी ने केसरगंज लोकसभा सीट पर प्रत्याशी का ऐलान कर दिया, केसरगंज लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण को टिकट दी गई है।
वहीं रायबरेली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया, रायबरेली लोकसभा सीट से दिनेश प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा।
बीजेपी के मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को चुनाव मैदान में उतारा हैं, वे डबल ट्रैप शूटिंग के नेशनल खिलाड़ी रह चुके हैं।
इनका यह प्रथम चुनाव हैं।
रायबरेली लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी ने अभी तक नाम फाइनल नहीं किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को चुनाव मैदान में उतारा, दिनेश प्रताप 2019 में भी लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं।
इधर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, यहां पर भारतीय जनता पार्टी ने स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाया है।
कांग्रेस पार्टी रायबरेली लोकसभा सीट व अमेठी लोक सभा सीट पर आज शाम तक प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर देगी, सूत्रों के मुताबिक़ बताया जा रहा है कि राहुल गांधी चाहते हैं कि गांधी परिवार से कोई भी एक व्यक्ति लोकसभा चुनाव लड़ें, ऐसे में प्रियंका गांधी की रायबरेली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना कम हैं।
इधर केसरगंज लोकसभा सीट पर भी भारतीय जनता पार्टी ने बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट कर उनके छोटे बेटे को चुनाव मैदान में उतारा हैं, बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और दिल्ली में महिला पहलवानों ने आंदोलन भी किया था।
यह भी पढ़ें जिंदा है गोल्डी बरार, गोलीबारी में हुई थी अफ्रीकी की मौत