सरकार से वार्ता असफल, आज दिल्ली कूच करेंगे किसान
किसने की दिल्ली कूच से एक दिन चंडीगढ़ में किसान नेताओं एवं केंद्रीय मंत्रियों के बीच वार्ता हुई लेकिन वार्ता असफल रही, जानकारी के मुताबिक एसपी की गारंटी के कानून एवं कर्ज माफी को लेकर सहमति नहीं बन सकी सरकार की ओर से केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा एवं नित्यानंद राय मौजूद रहे।
किसने की ओर से कुल 13 किसान नेता मौजूद रहे थे, वहीं सरकार ने किसानों के कूच से निपटने के लिए तैयारी पूरी करती है एवं दिल्ली की तरफ जाने वाली हर सड़क को चल कर दिया गया है एवं दिल्ली में भी एक महीने के लिए धारा 144 लगा दी गई।।
वहीं किसानों की ओर से भी खास योजनाएं बनाई गई है एवं किसान संगठन का मैसेज मिलते ही किसान भी दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं।