उम्मेदाराम बेनीवाल के कांग्रेस में जाने की खबरें, क्या है सच्चाई

News Bureau
2 Min Read

उम्मेदाराम बेनीवाल के कांग्रेस में जाने की खबरें, क्या है सच्चाई

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी व कांग्रेस पार्टी का राजस्थान में गठबंधन अभी तक फाइनल नहीं हुआ हैं, कांग्रेस पार्टी नागौर लोकसभा सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी को देने के लिए राजी हैं लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नागौर लोकसभा सीट के साथ-साथ बाड़मेर लोकसभा सीट की मांग कर रही है।

लेकिन बाड़मेर के लोकल कांग्रेस नेता बाड़मेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस आलाकमान इस बार राजस्थान में लोकसभा चुनाव में कोई गलती दोहराने के लिए तैयार नहीं हैं।

 

 हनुमान बेनीवाल उम्मेदाराम बेनीवाल को बाड़मेर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं, लेकिन अकेली आरएलपी के अपने दम पर चुनाव जीतना मुश्किल।

कांग्रेस के साथ गठबंधन के प्रयास, अब बाड़मेर में लगभग असफल हो चुके हैं. कांग्रेस के स्थानीय नेता कांग्रेस के चिन्ह पर चुनाव लड़ाना चाहते हैं।

लगातार दिल्ली में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल एवं कांग्रेस पार्टी के नेताओं के साथ गठबंधन के लिए चर्चाएं चल रही हैं।

यह भी पढ़ें राजस्थान में बीजेपी के लिए कई सीटों पर मुश्किलें बढ़ीं, कांग्रेस हो रही एकजुट

जानकारी के अनुसार अब कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं व बायतु विधायक हरीश चौधरी ने  कांग्रेस आलाकमान के सामने अपनी बात रखते हुए कहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता उम्मेदाराम बेनीवाल अगर कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़े तो लोकसभा चुनाव लड़ाया जा सकता हैं।

अब देखना यह होगा कि उम्मेदाराम बेनीवाल इस शर्त पर सहमत होते हैं या नहीं ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *