राजस्थान में पेट्रोल डीजल हुआ इतना सस्ता, भजन सरकार ने 2% वैट घटाया

राजस्थान में पेट्रोल डीजल हुआ इतना सस्ता, भजन सरकार ने 2% वैट घटाया

लोकसभा चुनाव से पहले गुरुवार को केंद्र सरकार और राजस्थान की सरकार ने पेट्रोल डीजल पर वैट कम करते हुए जनता को राहत दी है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंत्रियों की बैठक के बाद 2 परसेंटेज वैट घटा दिया, इसके बाद पेट्रोलियम एवं नेचुरल गैस मंत्री हरदीप पुरी ने सोशल मीडिया पर पेट्रोलियम कंपनियों ने दोनों के रेट ₹2 प्रति लीटर कम कर दिए हैं इसकी जानकारी दी।

अब जयपुर में लोगों को पेट्रोल करीब ₹3.60 रुपए एवं डीजल ₹3.40 रुपए प्रतिलीटर सस्ता मिलेगा।

पेट्रोल की कीमत 108.48 रुपए से घटकर ₹104.88 रुपए व डीजल की कीमत 93 रुपए 72 पैसे से ₹90.32 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।

सरकार द्वारा वैट कम करने के बाद व पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा रेट कम करने के बाद अब राजस्थान के अलग-अलग शहरों में 1 रुपए से 5 रुपए तक पेट्रोल सस्ता मिलेगा।

लेकिन राजस्थान में पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल एवं डीजल अब भी महंगा रहेगा।

यह भी पढ़ें राजस्थान में बीजेपी के लिए कई सीटों पर मुश्किलें बढ़ीं, कांग्रेस हो रही एकजुट

पेपर लीक जांच टीम से मिले सीएम

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार को पेपर लीक करने वालों के खिलाफ जांच कर रही एसआईटी टीम से मुलाकात की।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि एक वह एसओजी थी, एक ये एसओजी हैं।

भजनलाल ने जांच टीम से बात करते हुए कहा कि जब भी काम करते-करते थक जाओ तो एक बार उस बच्चे की तरफ देखना जो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा हैं।

इस दौरान बैठक में कई बड़े पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts

1 thought on “राजस्थान में पेट्रोल डीजल हुआ इतना सस्ता, भजन सरकार ने 2% वैट घटाया”

Comments are closed.