सीकर की कलाम कोचिंग पर ED का छापा, सीआरपीएफ के जवान भी तैनात
सीकर में नवलगढ़ रोड पर स्थित कलाम कोचिंग सेंटर पर आज ईडी की रेड हुआ, ईडी के करीब एक दर्जन से ज्यादा अधिकारी कोचिंग सेंटर पर पहुंचे एवं कोचिंग सेंटर के बाहर सीआरपीएफ के 3 जवान भी तैनात किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक राजस्थान में रीट पेपर लीक मामले को लेकर एड यहां जांच पड़ताल कर रही हैं, सरकार की एक बड़े मंत्री भी कलाम कोचिंग सेंटर से संबंध रखते हैं हालांकि रजिस्ट्रेशन में उनका नाम नहीं है।
यह भी पढ़ें राजस्थान में चुनाव से पहले बनेंगे 8 और नए जिले, दो नए संभाग
सीकर के कलाम कोचिंग में रीट, आरएएस, पटवार, पुलिस सहित कई भर्तियों की तैयारी करवाई जाती है।