मेहंदीपुर बालाजी मंदिर कहां है Mehandipur Balaji Mandir Dausa

News Bureau
2 Min Read

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर कहां है Mehandipur Balaji Mandir

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है यह मंदिर राजस्थान राज्य के दौसा जिले में स्थित है।

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर सिकंदरा से महुआ के बीच पहाड़ी के पास स्थित है, इस मंदिर के दो पहाड़ियों के बीच घाटी में होने की वजह से घाटा मेहंदीपुर भी कहा जाता हैं।

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में मूर्ति किसी कलाकार द्वारा गढ़ कर नहीं बनाई गई है, बल्कि यहां की मूर्ति पर्वत का ही एक अंग है।

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में हर साल भव्य मेला भरता है।

दौसा जिले के अन्य मंदिर

दौसा जिले में हर्षद माता का प्रसिद्ध मंदिर है, हर्षद माता का मंदिर दौसा के आभानेरी में है।

इस मंदिर का निर्माण आठवीं शताब्दी में किया गया एवं यह मंदिर प्रतिहार कला का बेहतरीन उदाहरण हैं, यह वैष्णव संप्रदाय का मंदिर हैं।

दौसा की स्थापना (Dausa Ki Sthapna)

दौसा की स्थापना कुशवाहा राज्य के संस्थापक दूल्ह राय ने की थी, यहां पर बढ़गुर्जरों को युद्ध में हराकर 1137 ई के लगभग राज्य स्थापित किया।

दौसा को जयपुर से पृथक करके 10 अप्रैल 1991 को नए जिले की स्थापना की।

इसके बाद 15 अगस्त 1992 को सवाई माधोपुर की महुआ तहसील को भी दौसा जिले में शामिल किया गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *