चुनाव के बाद महंगे हो जाएंगे मोबाइल रिचार्ज, 17 फीसदी महंगे हो सकते हैं प्लान
देश में लोकसभा चुनाव के बाद मोबाइल पर बात करना महंगा हो जाएगा क्योंकि चुनाव संपन्न होने के बाद टेलीकॉम कंपनियां टैरिफ में 15 से 17 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही हैं।
बताया जा रहा है कि जून महीने के अंत या फिर जुलाई महीने के शुरुआती हफ्ते तक मोबाइल रिचार्ज 17 फीस देता कम महंगे हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 5G अनलिमिटेड प्लान को भी बंद किया जा सकता हैं, और 5G प्लान महंगे हो सकते हैं।
एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले 2021 के दिसंबर में टैरिफ प्लान 20% तक महंगे किए गए थे।
आसान भाषा में कहें तो जो रिचार्ज अब 700 रुपए का होता हैं, उसी रिचार्ज के लिए टैरिफ प्लान 17 फीसदी तक महंगे होने पर 819 रुपए का भुगतान करना होगा।
एयरटेल कंपनी ने बताया कि मौजूदा प्रति ग्राहक कमाई 208 रुपए है, यही कमाई 2026 के अंत तक 286 रुपए तक पहुंच जाएगी।
वर्तमान की बात की जाए तो सबसे ज्यादा ग्राहक जिओ के पास है एवं इसके बाद एयरटेल दूसरे नंबर पर है एवं वोडाफोन आइडिया का मर्ज करने के बाद भी VI तीसरे नंबर पर है।