सिर्फ मैडम ही मत रहना Sirf Madam hi mt rhna Poetry By Akku
मैडम बन जाओ तो सिर्फ़ मैडम ही मत रहना
Best teacher ओर class teacher भी बनना!!
मैडम ही मत रहना!!
स्कूल के हर काम में सबसे आगे रहना
मैडम बनकर पिताश्री को गर्व कराना !!
निक नेम किसी को मत बताना जोधपुर वाला
मैडम जी के नाम से प्रसिद्ध हो जाना!!
मैडम बनो तो सिर्फ मैडम ही मत रहना!!!
हिंदी पढ़ाओ तो सिर्फ हिंदी ही मत पढ़ाना
कभी -कभी राजस्थान जीके भी पढ़ा देना!!!!
मैडम बन जाओ तो सिर्फ मैडम ही मत रहना!!
कहीं ट्रांसफर हो जाए तो स्कूल से दूर मत होना
जहां भी जाओ तो बच्चों से घुल मिल जाना!!!
मैडम बन जाओ तो सिर्फ मैडम ही मत रहना
कभी स्कूल का भामाशाह तो कभी चीफ गेस्ट भी बन जाना!!
मैडम बन जाओ तो मंजिल को ब्रेक मत लगाना
प्रिंसिपल मैम भी बन रहना!!
मैडम बन जाओ तो सिर्फ मैडम ही मत रहना!!!
कितने भी बड़े बन जाओ लेकिन BANNA की दिल की धड़कन बने रहना!!
मैडम बन जाओ तो सिर्फ मैडम ही मत रहना
कोई कुछ भी हो जाए तो अपना स्वाभिमान को मत खोना!!
मैडम बन जाओ तो सिर्फ मैडम ही मत रहना !!!!!! सिर्फ मैडम ही मत रहना (Sirf Madam hi mt rhna)
Writer – Akku (✍️@अक्कु)
Read also Gumnam Safar me Rahi गुमनाम सफर में राही Hindi Poetry
❤👩🏫✍️