बानसूर विधानसभा जातीय समीकरण, इतिहास, चुनाव परिणाम Bansur vidhansabha election Result 2023
अलवर जिले के अंतर्गत आने वाली बानसूर विधानसभा सीट से वर्तमान में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की शकुंतला रावत विधायक है।
शकुंतला रावत 2018 की अशोक गहलोत सरकार में मंत्री भी हैं, शकुंतला रावत ने अपने प्रतिद्वंदी एवं निर्दलीय प्रत्याशी देवी सिंह शेखावत को करीब 17000 वोटों से चुनाव हराया ।
भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहित यादव तीसरे स्थान पर रहे।
कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी शकुंतला रावत को 65656 वोट मिले , निर्दलीय प्रत्याशी देवी सिंह शेखावत को 47736 वोट प्राप्त हुए, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मोहित यादव को 44426 वोट प्राप्त हुए।
2013 की विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी शकुंतला रावत विजेता रही एवं शकुंतला रावत को 2013 के विधानसभा चुनाव में 71328 वोट प्राप्त हुए। शकुंतला रावत के प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोहिताश कुमार को 47412 वोट प्राप्त हुए, शकुंतला रावत का 2013 का विधानसभा चुनाव करीब 23000 वोटों से जीता।
2008 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रोहिताश कुमार ने चुनाव जीता एवं कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी शकुंतला रावत चुनाव हार गई। 2008 के विधानसभा चुनाव में रोहिताश कुमार ने कांग्रेस की शकुंतला रावत को करीब 12979 वोटों से चुनाव हराया
यह भी पढ़ें सिवाना विधानसभा चुनाव परिणाम इतिहास जातीय समीकरण Siwana Vidhansabha Election Result History 2023
Follow Facebook: Facebook Page