अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र इतिहास, जातीय समीकरण चुनाव परिणाम 2023 Ajmer West Assembly election result

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र इतिहास, जातीय समीकरण चुनाव परिणाम 2023 Ajmer West Assembly election result 

अजमेर दक्षिण विधानसभा चुनाव परिणाम , अजमेर दक्षिण जातीय समीकरण विधानसभा सीट , Ajmer dakshin vidhansabha chunav parinaam , Ajmer west assembly election result live 2023

आपको बता दें कि अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट एससी वर्ग यानी की अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा सीट हैं।

अजमेर दक्षिण से 2018 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अनीता भाडे़ल चुनाव जीती , अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अनीता भाडे़ल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत भाटी को करीब 5700 वोटों से चुनाव हराया।

राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों का इतिहास एवं चुनाव परिणाम जानने के लिए यहां पर क्लिक करें

2013 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा सीट से अनीता भाडे़ल चुनाव जीती थी , 2013 के चुनाव में हेमंत भाटी को करीब 23000 वोटों से चुनाव हराया था ‌‌ ।

एवं 2008 के विधानसभा चुनाव में भी इस विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिता भाडे़ल विधानसभा चुनाव जीती एवं 44902 वोट प्राप्त करने में सफल रही। 2008 के विधानसभा चुनाव में यहां से राजकुमार जयपाल ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ा था । राजकुमार जयपाल को करीब 19000 वोटों से हार मिली।

यह भी पढ़ें अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र इतिहास , जातीय समीकरण , चुनाव परिणाम 2023 Ajmer North assembly election result

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
राहुल गांधी ने शादी को लेके कही बड़ी बात, जानिए कब हैं राहुल गांधी की शादी रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha