लखीमपुर खीरी में 4 किसानों सहित आठ लोगों की मौत के बाद तनाव बरकरार है। अलग-अलग पार्टियों के नेता लखीमपुर का मौसम मगर पुलिस किसी भी नेता को अंदर नहीं जाने दे रही है अभी तक सिर्फ राकेश टिकैत पीड़ित परिवार तक पहुंच पाई है। खबरें गिर मिल रही है पंजाब व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी आज लखीमपुर आ सकते हैं। बसपा नेता सतीश मिश्रा ,कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, सपा नेता अखिलेश यादव एवं भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर को पुलिस ने रोक दिया है।
पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी व छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भी कार्यक्रम रद्द हो सकता है क्योंकि योगी सरकार ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को पत्र लिखकर बताया है कि किसी भी विमान को उतरने ना दे , लखीमपुर खीरी के 20 किलोमीटर के दायरे में इंटरनेट भी कल तक बंद रखा गया है ।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष उर्फ मोनू पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है, आशीष मिश्र केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय के सबसे छोटे पुत्र हैं। एवं जानकारी के अनुसार आशीष ही परिवार का बिजनेस संभालते हैं, 2023 के चुनावों में उन्हें लगभग लोकसभा चुनाव में टिकट तय माना जा रहा था।
किसान अजय मिश्र का विरोध करने के लिए इकट्ठे हुए थे , लेकिन तभी दो कारों ने किसानों की भीड़ को चीरते हुए , पार हो गई। इन्हीं कारों के दुर्घटना से 4 किसानों की मौत बताई जा रही है।
इसके बाद किसानों के बीच में भाजपा समर्थक लोगों को पीटा एवं दोनों कारों को आग के हवाले कर दिया था।
मृतक किसानों के परिजन एवं प्रशासन के बीच के वार्ता में राकेश टिकैत ने किसानों के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा एवं एक सरकारी नौकरी व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने जैसी मांगे रखी है।
राकेश टिकैत ने बताया कि जब तक केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को पद से बर्खास्त नहीं किया जाता तब तक किसानों के शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।