हनुमान बेनीवाल मोबाइल नंबर , Hanuman Beniwal ke mobile number

News Bureau
2 Min Read

हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर

राजस्थान में किसानों के नेता के नाम से प्रसिद्ध पूर्व विधायक, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं वर्तमान नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बारे में कहा जाता है अक्सर उनके हर समय तक के पास उनके मोबाइल नंबर है।

कई बार हनुमान बेनीवाल व कार्यकर्ताओं से बातचीत की कॉल रिकॉर्डिंग भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती है।

हनुमान बेनीवाल पूर्व में तीन बार खींवसर विधानसभा से विधायक चुने गए एवं  हनुमान बेनीवाल 2019 के लोकसभा चुनाव में नागौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़े एवं वर्तमान में हनुमान बेनीवाल नागौर से लोकसभा सदस्य हैं। हनुमान बेनीवाल ने 2018 में जयपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की स्थापना की, वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के तीन विधायक और एक सांसद हैं ।

आज हम आपको हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर व हनुमान बेनीवाल के एड्रेस के बारे में बताने वाले हैं।

हनुमान बेनीवाल ज्यादातर अपने नागौर आवास पर रहते हैं। इसके अलावा हनुमान बेनीवाल का एड्रेस B7 जालूपुरा जयपुर हैं।
हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर 9414118677 हैं। इसके अलावा सांसद हनुमान बेनीवाल के ऑफिस के मोबाइल नंबर 08038380077 हैं।
वैसे तो हनुमान बेनीवाल अक्सर फ्री होने पर नागौर आवास पर जनसुनवाई करते रहते हैं लेकिन हनुमान बेनीवाल मोबाइल पर भी खुद ही बात करते है। 
हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर क्या है?
हनुमान बेनीवाल के मोबाइल नंबर 9414118677 है।
हनुमान बेनीवाल के व्हाट्सएप नंबर क्या है ‍?
हनुमान बेनीवाल के व्हाट्सएप नंबर 9414118677 है।
हनुमान बेनीवाल कौन है?
हनुमान बेनीवाल खींवसर से पूर्व विधायक एवं नागौर लोकसभा सदस्य हैं। हनुमान बेनीवाल के पिता का नाम रामदेव बेनीवाल एवं बेनिवाल की पत्नी का नाम कनिका बेनीवाल है।
हनुमान बेनीवाल के एक पुत्र व एक पुत्री हैं। जिनके नाम आशुतोष बेनीवाल व दिया बेनीवाल हैं।
हनुमान बेनीवाल का घर 
सांसद हनुमान बेनीवाल का घर नागौर में है एवं इसके अलावा हनुमान बेनीवाल का मूल निवास नागौर के वरणगांव में है।
Share This Article
Leave a comment
  • नमस्ते साहब मैं एक किसान का बेटा हूं मेरे पिताजी बुड्ढे हैं माताजी भी बुड्ढे हैं और मैं मेरे बाप का एक ही बैठा हूं इसलिए मुझे गुडामालानी के जी एस एस जयन साहब आई एम साहब देवेंद्र जी गहलोत हमारे को लाइट के बारे में आज 5 साल से परेशान कर रहा है और हमारे को परेशानी में हमारे घर पर आकर चेकिंग करता है और फिर बाद में हमारे को बोलता है तुम तो चोरी करते हैं लेकिन हम ना सॉरी करते हैं ना कोई लाइट के पोल पर पास में जाते हैं इसलिए मुझे हर साल दिलाता है उससे 3 गुना बढ़ जाता है इसलिए मुझे यह लाइट वाले परेशान कर रहे हैं और मैं लकड़ी का काम कर रहा हूं घर पर उसके लिए मेरे को एनडीएस कनेक्शन दिया था तो वह भी हमारे को कनेक्शन में बिल ज्यादा निकाल के किस पे नहीं ले रहे हैं और उसकी वजह से मेरे को कई साल से यह परेशान कर रहे हैं और हमारे जैसे कि काकाबा उनको भी साथ साथ में परेशान करता है तो इसके लिए कई साल से मारे को परेशान कर रहा है हमारा लाइन मैंने ओमप्रकाश विश्नोई वह भी इनके साथ में जुड़ा है और वह उनको बुलाता है और यह आ जाते हैं इसके लिए मेहरबानी करके मैं बहुत दुखी हूं और ना कोई मेरी सुनवाई कर रहा है तो कृपया करके मुझे इसका आपका साथ चाहिए साथ आप दोगे तो मेरा भला होगा फिर तो ऊपर वाला देता ही है इसलिए आपसे मैं रिक्वेस्ट कर रहा हूं आप कृपया करके मुझे यह याद दिलाओ और यह बार-बार परेशान क्यों करते हमारे को धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *