ब्यावर विधानसभा क्षेत्र इतिहास, जातीय समीकरण विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 Beawar vidhansabha seat chunav parinaam
ब्यावर विधानसभा सीट चुनाव परिणाम 2023 , ब्यावर विधानसभा जातीय समीकरण , byavar vidhansabha live result . Beawar Assembly Election 2023 live result , ब्यावर विधानसभा क्षेत्र का विधानसभा चुनाव परिणाम , byavar vidhansabha seat chunav parinam
ब्यावर विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव में शंकर सिंह रावत ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में 69932 वोट प्राप्त किए , शंकर सिंह रावत ने अपने प्रतिद्वंदी पारसमल जैन को करीब 4000 वोटों से मात दी , पारसमल जैन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी रहे।
2013 के विधानसभा चुनाव में भी शंकर सिंह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े एवं 80574 वोट प्राप्त किए , एवं कांग्रेस के प्रत्याशी मनोज चौहान ने 37665 वोट प्राप्त किए एवं करीब 40,000 से भी ज्यादा वोटों से मनोज चौहान ने चुनाव हार।
2008 के विधानसभा चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी शंकर सिंह रावत ने करीब 57912 वोट प्राप्त किए हैं वह अपने प्रतिद्वंदी केसी चौधरी को करीब 37000 वोटों से चुनाव हराया , कैसी चौधरी निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़े थे। 2008 के विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी मूल सिंह करीब 19000 वोट लेने में सक्षम रहे एवं तीसरे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र इतिहास, जातीय समीकरण चुनाव परिणाम 2023 Ajmer West Assembly election result
2003 के विधानसभा चुनाव में यहां से देवीशंकर में भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ा एवं चुनाव में जीत दर्ज की एवं इससे पहले 1998 के विधानसभा चुनाव में केसी चौधरी ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ कर यहां से चुनाव जीता था एवं 1993 के विधानसभा चुनाव में उगमराज मेहता ने भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा एवं ब्यावर से विधानसभा सदस्य चुने गए ।