केकड़ी विधानसभा चुनाव परिणाम , इतिहास एवं जातीय समीकरण Kekdi Assembly Election result 2023
केकड़ी विधानसभा चुनाव का परिणाम, केकड़ी विधानसभा क्षेत्र का इतिहास, केकड़ी विधानसभा सीट का जातीय समीकरण , kekdi assembly election live result . Kekdi vidhansabha seat parinaam , kekdi vidhansabha seat result . Kekri Vidhansabha Seat 2023
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता रघु शर्मा केकड़ी विधानसभा सीट से 2018 के विधानसभा चुनाव लड़ पर राजस्थान विधानसभा पहुंचे एवं 2018 में रघु शर्मा को राजस्थान का चिकित्सा मंत्री बनाया गया।
2018 विधानसभा चुनाव में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से केकड़ी विधानसभा सीट से चुनाव लड़े रघु शर्मा को 95795 वोट मिले एवं रघु शर्मा के सामने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजेंद्र विनायक ने चुनाव लड़ा जिन्हें 76000 वोट प्राप्त हुए यानी कि करीब 20000 वोटों से रघु शर्मा ने जीत दर्ज की।
2013 के विधानसभा चुनाव में यहां से शत्रुघ्न गौतम ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा एवं 71212 वोट प्राप्त किए एवं उनके सामने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा ने चुनाव लड़ा एवं करीब 9000 वोट से रघु शर्मा चुनाव हार गए ।
2008 के विधानसभा चुनाव परिणाम की बात की जाए तो यहां से रघु शर्मा ने विधानसभा चुनाव जीता , एवं रघु शर्मा को 47173 वोट मिले व रघु शर्मा के सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रिंकू कंवर को 34514 वोट प्राप्त हुए।
2003 के विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी गोपाल लाल धोबी एवं 1996 के विधानसभा चुनाव में यहां से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के बाबूलाल ने चुनाव जीता एवं इससे पहले 1993 के विधानसभा चुनाव में शंभू दयाल ने भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीता था एवं 1990 के विधानसभा चुनाव में शंभू दयाल ने JD पार्टी से चुनाव जीता।
राजस्थान की सभी विधानसभा सीटों का इतिहास एवं चुनाव परिणाम जानने के लिए यहां पर क्लिक करें