कौन हैं गुलाब भारती महाराज Gulab Bharti Maharaj Pareu Math Balotra ओंकार भारती महाराज परेऊ मठ
राजस्थान के बालोतरा जिले से करीब 50 किलोमीटर दूरी पर बसे हुए परेऊ गांव को एक मंदिर की वजह से जाना जाता हैं, यहां पर गुलाब भारती महाराज की समाधि व महादेव जी का मंदिर स्थापित हैं।
गुलाब भारती जी महाराज गुजरात के पालनपुर के रहने वाले थे, जो कि 20वीं शताब्दी के शुरू में गुजरात से मारवाड़ आ गए यहां मारवाड़ में वर्तमान जोधपुर के आसपास रहने लगे इसके बाद उन्होंने हिंदू धर्म की शिक्षा देने के उद्देश्य से बाड़मेर क्षेत्र की ओर पलायन कर दिया यहां पर खंरटिया मठ में उन्होंने महंत को अपना गुरु बनाया।
इसके बाद परेऊ क्षेत्र के आस पास रहने लगे, यहां पर जरखा धोरा नाम के एक रेत के टीले पर उन्होंने अपना धुणा स्थापित किया।
इसके बाद परेऊ गांव में उनकी समाधि बनाई गई एवं यहां बड़े मंदिर का निर्माण किया गया, जिसकी पुजा के लिए ओंकार भारती पुजारी रहे।
यहां भक्तों की होती है मनोकामना पूरी
यहां पर आने वाले श्रद्धालु मानते हैं कि यहां भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है, इसी के पास से गोगा जी का मंदिर है जहां पर इस क्षेत्र का सबसे बड़ा मेला भरता हैं।