सुखदेव गोगामेड़ी की दो पत्नियों में संपति को लेकर खींचतान, तीसरी मीडिया के सामने नहीं आई
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद सपना सोनी नाम की महिला ने मीडिया के सामने आकर दावा किया, कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की तीन पत्नियां हैं।
सपना सोनी ने बताया कि सुखदेव सिंह गोगामेडी की पहली पत्नी शकुंतला चौधरी है, दूसरी पत्नी शीला शेखावत एवं तीसरी पत्नी सपना सोनी हैं।
सुखदेव सिंह गोगामेडी की पहली पत्नी शकुंतला चौधरी अभी तक मीडिया के सामने नहीं आई है शकुंतला चौधरी ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए मीडिया के सामने आने से मना कर दिया।
दूसरी पत्नी शीला शेखावत सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन में भी शामिल हुई थी।
वहीं तीसरी पत्नी सपना चौधरी ने दावा किया है कि जब सुखदेव सिंह गोगामेडी के ऊपर गोलियां चल रही थी, तब सपना उसी मकान के दूसरी मंजिल पर मौजूद थी।
सपना ने कहा कि वो सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की तीसरी पत्नी हैं, सुखदेव सिंह ने कभी भी एक दूसरी पत्नी की आपसी मुलाकात नहीं होने दी।
अब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मौत के बाद पत्नियों के बीच संपति को लेकर खींचतान होने की खबर भी सामने आ रही हैं।