भजन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे, प्रधानमंत्री मोदी भी पहुंचेंगे जयपुर
शुक्रवार दोपहर 12:05 बजे राजस्थान में अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे की जोड़ी टूटेगी एवं मध्यम वर्ग परिवार से आए भजनलाल शर्मा ( Bhajanlal Sharma) मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
भजनलाल शर्मा की शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 11 मुख्यमंत्री की जयपुर पहुंचेंगे
केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, अश्विनी वैष्णव, गजेंद्र सिंह शेखावत सहित 15 केंद्रीय मंत्री भी राजस्थान के नई मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शपथ समारोह में पहुंचेंगे।
रामनिवास बाग में आयोजित कार्यक्रम में भजनलाल को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी एवं दिया कुमारी व प्रेमचंद बेरवा को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी।
शपथ समारोह का कार्यक्रम करीब 20 मिनट का होगा इसमें साधु संत, हाई कोर्ट जज सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है।
राजस्थान में लंबे समय से एक बार वसुंधरा एक बार गहलोत मुख्यमंत्री बनते रहे हैं लेकिन अब यह कड़ी टूट जाएगी और राजस्थान को नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मिलेंगे।