12वीं पास करने वाली लड़कियों को राजस्थान सरकार देगी फ्री स्कूटी
राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शपथ लेने के बाद राजस्थान की बालिकाओं के लिए एक खुशखबरी दी है, राजस्थान के भाजपा सरकार प्रदेश की मेधावी बालिकाओं को फ्री में स्कूटी उपलब्ध करवाई जाएगी।
मुख्यमंत्री फ्री स्कूटी योजना के अंतर्गत 12वीं पास करने वाली मेधावी छात्राओं को फ्री स्कूटी भेंट की जाएगी।
इसके अलावा राजस्थान सरकार ने अगले 5 सालों में ढाई लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है, वहीं भाजपा सरकार ने दावा किया है कि पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाया जाएगा।
राजस्थान सरकार ने घोषणा की प्रदेश के हर जिले में महिला थाना स्थापित किया जाएगा, राजस्थान के सभी बड़े शहरों में एंटी-रोमियो स्क्वायड टीम गठित की जाएगी।