हरियाणा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के 40 नेताओं ने पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया हैं, इन नेताओं में पूर्व मंत्री व विधायक जैसे कई नेता शामिल हैं।
इधर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दो केंद्रीय मंत्रियों एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को बागी नेताओं को मनाने मनाने की जिम्मेदारी सौंपी हैं।
रविवार को कई नेताओं ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है, इन बैठकों के माध्यम से अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
विभिन्न विधानसभा सीटों पर दावेदारी कर रहे नेताओं की टिकट कटने के बाद नेता निर्दलीय चुनाव लड़ने का दम भर रहे हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कई नाराज नेताओं को मनाया हैं, डॉ सतीश खोला, रणधीर सिंह, अरविंद यादव ने शीर्ष नेतृत्व से बातचीत होने के बाद नाराजगी दूर कर ली है।
उम्मीदवार भी नाराज नेताओं से घर जाकर मिलने की कोशिश कर रहे हैं, इधर रविवार को सोनीपत में कविता जैन, सतीश यादव, विक्रम ठेकेदार ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है।
सन्नी यादव ने अपने पैतृक गांव बुढपुर में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई है।