राजस्थान में शनिवार को भी बारिश का दौर जारी है, राजधानी जयपुर में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई ।
इधर अजमेर में भारी बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी कर दी गई, मौसम विभाग ने राजस्थान के 5 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
बीसलपुर बांध के दो गेट आज और खोले गए, 2 दिन में बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर अब तक 1 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ दिया गया।
राजस्थान में 6 जून तक औसत 395 एमएम बारिश होती है लेकिन इस बार अब तक 620 एमएम बारिश हो चुकी हैं
जयपुर में शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश तीन-चार घंटे तक लगातार चलती रही एवं इसमें शहर की मुख्य सड़कों पर पानी जमा हो गया एवं ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।
जोधपुर की बात की जाए तो जोधपुर में अब तक औसत 264 एमएम बारिश होती है लेकिन इस बार अब तक 488.7 एमएम बारिश हो चुकी है।
नागौर में इस सीजन तक औसत बारिश 340.4 एमएम बारिश होती है लेकिन अब तक 600 20.9 एमएम बारिश हो चुकी हैं।
मौसम विभाग ने बताया है कि 7-8 सितंबर के बाद बारिश का दौर धीमा पड़ जाएगा।