ओबीसी वर्ग के युवाओं का ट्विटर पर हल्ला बोल: अमित शाह की जोधपुर रैली के खिलाफ चला रहे हैं ट्रेंड
ओबीसी वर्ग के युवाओं का ट्विटर पर हल्ला बोल: अमित शाह की जोधपुर रैली के खिलाफ चला रहे हैं ट्रेंड, भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता तथा देश के गृह मंत्री अमित शाह के जोधपुर दौरे का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है।

अमित शाह आज जोधपुर में ओबीसी मोर्चा शिविर में भाग लेंगे जिसका ओबीसी वर्ग के युवा विरोध कर रहे हैं।
दरअसल इस विरोध के पीछे की वजह है 2018 में तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा ओबीसी कोटे से ओबीसी की भूतपूर्व सैनिकों को 12.5% आरक्षण देना उनकी भूतपूर्व सैनिकों को यह आरक्षण प्रदान करने के बाद अब ओबीसी के 22% आरक्षण में से केवल ओबीसी के युवाओं के पास 10% आरक्षण बच रहा है।
जिसके चलते ओबीसी वर्ग के युवाओं का सरकारी नौकरियों में चयन होना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है इसी कारण अमित शाह के जोधपुर दौरे का विरोध हो रहा है।
कल देर रात्रि से ही ओबीसी वर्ग के युवा ट्विटर पर #OBC_Boycott_Amit_Shah तथा #OBC_विरोधी_भाजपा हैसटैग के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं। और अब तक इन दोनों हैसटैग के ऊपर 1 लाख से अधिक ट्वीट हो चुके हैं।
जो सिलसिला अब तक जारी है। जिस तरह से ओबीसी वर्ग द्वारा पर जिस रैली का विरोध किया जा रहा है वो संपूर्ण राजस्थान भाजपा के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
तथा भाजपा को इसको लेकर शंका भी है कि कहीं ओबीसी वर्ग अमित शाह के विरोध में सड़कों पर उतर कर उनकी किरकिरी ना कर दे।
वही ओबीसी वर्ग के युवाओं ने आज दिन भर संपूर्ण सोशल मीडिया पर अमित शाह कि जोधपुर रैली का विरोध करने का निर्णय किया है जिसके चलते अमित शाह कि यह जोधपुर रैली फिकी रहने की संभावना है।