लंपी वायरस देश भर में फैल रहा , पशुपालकों की आजीविका संकट में …..

News Bureau

लंपी स्क्रीन वायरस ने देश भर में 15 राज्यों में अपने पैर पसार दिए हैं , सरकारी आंकड़ों के माने तो अब तक 10 लाख गायें संक्रमित हो चुकी है एवं 40,000 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है ।

वहीं दैनिक भास्कर के आंकड़ों के अनुसार 15 लाख से ज्यादा गए संक्रमित हो चुकी है एवं 75 हजार से ज्यादा गायों की मौत हो चुकी है।

सरकार ने लम्पी स्किन वायरस के वैक्सीनेशन को तेज करने के निर्देश दिए हैं , लेकिन आश्चर्य करने वाली बात यह है कि इस संक्रमण के सबसे ज्यादा संक्रमित पशु बाड़मेर व जैसलमेर जिले में है एवं इन दोनों जिलों में अभी तक वैक्सीनेशन बंद हैं।

अगर आपके भी घर हैं लम्पी स्किन से संक्रमित पशु , तो यह जानने के बाद ही इलाज कराएं।

‌चेचक की देवी मानी जाने वाली शीतला माता के जयपुर के चाकसू मंदिर में प्रति दिन हजारों लोग पहुंच रहे हैं , लम्पी वायरस में गायों में चेचक की तरह दाने हो रहे हैं । एवं इसीलिए पशुपालन अपने पशुओं को प्राकृतिक आपदा से बचने के लिए मन्नत मांग रहे है ‌‌‌।

लम्पी स्किन रोग से संक्रमित होने पर पशुओं के शरीर पर दाने बन जाते हैं एवं यह दाने धीरे-धीरे घाव का रूप ले लेते हैं। इसके बाद मच्छर एवं मक्खियां इन घावो पर बैठती हैं, जिससे पशुओं को और ज्यादा दर्द झेलना पड़ता है।

ये रोग मुख्यतया मच्छर एवं मक्खियों द्वारा ही फैलाया जा रहा हैं। ये जीव इस रोग के वाहक के रुप काम करते हैं ‌

‌ लम्पी से जिन पशु पालकों की पशु मरे हैं , उनको अभी तक किसी भी प्रकार के मुआवजे का फायदा नहीं मिला । पशु पालकों की मांग है कि जब उद्योगपतियों को मुआवजा मिल सकता है तो पशुपालकों को मुआवजा क्यों नहीं मिलता ?

जानिए क्या है लम्पी स्किन ? , जिससे मर रहे हैं पशु । लम्पी रोग का इलाज क्या हैं ?

Share This Article
Follow:
News Reporter Team