4 स्मार्टफोन में एक साथ चला पाएंगे व्हाट्सएप , 2 से ज्यादा मोबाइल में एक साथ व्हाट्सएप कैसे चलाएं
व्हाट्सएप यूजर्स द्वारा पिछले काफी समय से रिक्वेस्ट की जान रही थी कि व्हाट्सएप अकाउंट को भी इंस्टाग्राम एवं अन्य सोशल मीडिया अकाउंट्स की तरह कई डिवाइस हमें एक साथ चलोगी करने की अनुमति प्रदान की जाए , आखिरकार व्हाट्सएप ने भी व्हाट्सएप यूजर्स की रिक्वेस्ट को देखते हुए इस फीचर को लाने की जानकारी दे दी है एवं व्हाट्सएप कंपनी इस फिचर्स पर अब काम कर रही है एवं जल्द ही व्हाट्सएप अपने नए अपडेट में इस फिचर्स को लागू कर सकता हैं।
यह भी पढ़ें सिम कार्ड को 5G में कैसे बदलें ? 4G सिम कार्ड को 5G में कैसे चेंज कराएं
व्हाट्सएप के अपडेट के बाद आप व्हाट्सएप अकाउंट को एक मोबाइल के बजाय 4 मोबाइल में एक साथ चलाया जा सकता है , वैसे व्हाट्सएप यूजर्स को जानकारी होगी कि इससे पहले एक मोबाइल में ही व्हाट्सएप चलाया जा सकता है एवं इसके अलावा व्हाट्सएप वेब से व्हाट्सएप चलाने की अनुमति थी।
लेकिन व्हाट्सएप यूजर्स के लिए यह खुशखबरी है कि अब एक अकाउंट को कई डिवाइस पर एक साथ लॉगिन किया जा सकेगा , इस फीचर के लिए कंपनी जल्दी नया अपडेट लाएगी ।
आतंक मिल रही जानकारी के मुताबिक अगर व्हाट्सएप अकाउंट को एक से ज्यादा मोबाइल में लॉगिन करना होगा तो क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए माध्यम से एक से ज्यादा मोबाइलों में लॉगिन किया जा सकेगा एवं कहा जा रहा है कि ओटीपी आधारित ऑथेंटिकेशन सिस्टम भी कंपनी तैयार कर रही है।
यह भी पढ़ें शराब पीने से क्या होता हैं ? Sharab Pine se kya hota h
व्हाट्सएप का यह नया अपडेट जल्द ही लागू होगा , एवं व्हाट्सएप यूजर्स लिंक डिवाइस (Linked Device ) ऑप्शन पर जाकर अपने व्हाट्सएप अकाउंट के लॉगिन की हिस्ट्री देख पाएंगे एवं व्हाट्सएप यूजर्स को यहां से अज्ञात लोग इस डिवाइस से व्हाट्सएप अकाउंट लॉग आउट करने का ऑप्शन भी मिलेगा।