शराब पीने से क्या होता हैं ? Sharab Pine se kya hota h
रोज रोज शराब पीने से क्या होता है , शराब पीने से फायदे , roj sharab peene se Kya hota Hai , sharab peene ki fayde nuksan
वैसे तो आप जानते होंगे कि शराब की पहली घूंट लेते जैसे ही वह शरीर के अंदर जाती है , शरीर पर उसी समय से असर शुरू हो जाता हैं इंसान के द्वारा शराब पीने के थोड़ी देर बाद उसकी व्यवहार एवं आवाज में भी बदलाव देखने को मिलता है एवं व्यक्ति रोज की तरह चल भी नहीं पाता है उसकी चाल में बदलाव देखने को मिलते हैं।
शराब शरीर के अंदर जाने पर अल्कोहल सबसे पहले पेट में गैस्ट्रिक एसिड बनाता है एवं पेट की म्यूकस लाइन सूजन लाता हैं। इसके बाद दिल्ली व सारे अल्कोहल नष्ट करने का काम शुरू कर सकता है लेकिन लीवर जिन तत्वों को तोड़ने में नाकाम होता है , वो सीधे दिमाग तक पहुंच जाते हैं एवं दिमाग पर शराब का असर शुरू हो जाता हैं।
एवं अल्कोहल मस्तिष्क इस सेंटर पार्ट पर हमला करता है जिससे व्यक्ति खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाता है एवं व्यक्ति अगर रोज रोज शराब पीता है तो इससे उसकी याददाश्त पर भी काफी गहरा असर पड़ता हैं ।
शराब ज्यादा पीने से लीवर में भी दिक्कत होनी शुरू हो जाती है लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि दिक्कत का भी व्यक्ति को पता नहीं चलता और ना ही मुझे दर्द होता है , इसीलिए ज्यादा शराब यानी कि एल्कोहल पीने वाले लोगों की डॉक्टर से जांच करवाते रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें फ्री में मोबाइल रिचार्ज कैसे करें ? फ्री में मोबाइल रिचार्ज करने का ऐप
एक रिपोर्ट के मुताबिक शराब पीने से दिमाग में हार्मोन प्रभावित होते हैं और किडनियों को अधिक मात्रा में यूरिन बनाने से रोका जाता है , लंबे समय तक ऐसी स्थिति रहने पर किडनी खराब हो जाती हैं।