श्री डूंगरगढ़ में किसान महापंचायत : हनुमान बेनीवाल बोले पेपर लीक मामले में कांग्रेस सरकार की मिलीभगत
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया, इस दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल भी मौजूद रहे ।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि 2023 में राजस्थान में थर्ड फ्रंट के बिना कांग्रेस और बीजेपी की सरकार नहीं बन पाएगी, हनुमान बेनीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले तो केंद्र सरकार ने किसानों को परेशान किया एवं इसके बाद सेना को ठेके पर देने का काम किया है , इस बार राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अपना मुख्यमंत्री फेस भी घोषित नहीं कर पा रही है एवं ऐसे में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की बुरी स्थिति है। बेनीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पेपर लीक मामले में कांग्रेस एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मिलीभगत होने की वजह से किसी भी पेपर लीक मामले की जांच को सीबीआई को नहीं सौंप रहे हैं , राजस्थान भ्रष्टाचार एवं अपराध के मामले में नंबर वन पर आ गया है।
हनुमान बेनीवाल ने युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने के लिए भी आग्रह किया एवं हनुमान बेनीवाल ने लगातार बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति पर दुख जताया।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान बीकानेर जिले की स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर भी मांग उठाई , राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, फसल बीमा, किसानों के बिजली बिल माफ करने, बकाया कृषि कनेक्शन, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर बात रखी।
इस दौरान किसान महापंचायत में बड़ी संख्या में आरएलपी समर्थक किसान महापंचायत में पहुंचे एवं भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी , खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल , आरएलपी नेता दानाराम , उम्मेदाराम बेनीवाल , डॉ विवेक माचरा, विजयपाल बेनीवाल , थान सिंह डोली , भोम सिंह सहित कई आरएलपी नेता मौजूद रहे।