हनुमान बेनीवाल की पार्टी BJP की वजह से नहीं लड़ेगी हरियाणा में विधानसभा चुनाव
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने एक कार्यक्रम में बताया कि उनके पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी हरियाणा में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि हरियाणा के लोगों ने उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहा था लेकिन अगर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चुनाव लड़ती है तो बीजेपी को फायदा होगा, इसलिए हम हरियाणा में चुनाव नहीं लड़ेंगे।
हनुमान बेनीवाल ने कहा अगर बीजेपी को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के चुनाव लड़ने से फायदा होता है तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी चुनाव नहीं लड़ेंगी।
कार्यक्रम में हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तंज करते हुए कहा कि ‘अगर तेजाजी के गानों पर नाचने से ही मुख्यमंत्री बनते तो सारे नाचने वाले मुख्यमंत्री बन जाते. मैंने संघर्ष भी किया है।’
बताया जाता है कि हनुमान बेनीवाल के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से हुए गठबंधन के दौरान भी गोविंद सिंह डोटासरा असहमत थे।
हनुमान बेनीवाल ने पहलवानों के आंदोलन व किसान आंदोलन के समय भारतीय जनता पार्टी का जमकर विरोध किया था एवं इसी दौरान एनडीए से अलग हुए।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने उपचुनाव के दौरान राजस्थान में किसी भी प्रकार के गठबंधन नहीं होने की बात कही हैं।
खींवसर सीट पर भी जल्द होंगे उपचुनाव
हनुमान बेनीवाल के सांसद बनने पर खाली हुई खींवसर विधानसभा सीट पर जल्द ही उपचुनाव की घोषणा होगी, ऐसे में हनुमान बेनीवाल खींवसर में इन दिनों सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।
वर्तमान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी का कोई भी विधायक नहीं हैं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से लोकसभा में एक हनुमान बेनीवाल सांसद हैं।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस व आरएलपी का गठबंधन हुआ था, इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में आरएलपी व भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन हुआ था और हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा चुनाव जीता था।