कोटा में नीट की तैयारी कर रही एक स्टूडेंट ने किया सुसाइड, आत्महत्या के आंकड़े बढ़ रहे
कोटा में एक और नीट की तैयारी कर रही छात्रा ने सुसाइड कर दिया एवं इसी के साथ 8 महीना में यह आंकड़ा 25 तक पहुंच गया. सरकार एवं प्रशासन की कोशिशें के बावजूद आत्महत्या की घटनाएं रोकने का नाम नहीं ले रही है।
जानकारी के मुताबिक सुसाइड करने वाले साथ का झारखंड की रहने वाली थी एवं वह कोटा में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी, 16 वर्षीया ऋचा सिंह पुत्री रविंद्र कुमार सिंह झारखंड की राजधानी रांची में रहती थी. एवं मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए कोटा के विज्ञान नगर में रह कर पढ़ाई कर रही थी।
इससे पहले 27 अगस्त को एक दिन में दो छात्रों ने सुसाइड कर दिया था एवं उसके बाद कोचिंग संचालकों के साथ मिलकर सरकार एवं प्रशासन में आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए कई प्रयास किए, जिसमें स्प्रिंग वाले सीलिंग फैन लगाने आदेश भी दिए गए थे।
लगातार बढ़ रही आत्महत्या की घटनाएं सरकार एवं प्रशासन के लिए चुनौती बनी हुई हैं, वहीं छात्रों की लगातार सुसाइड जैसी घटनाओं के सामने आने के बाद कई छात्रों के परिजन भी कोटा में शिफ्ट हो रहे हैं, कई स्टूडेंट्स के साथ उनकी माताएं व भाई बहनें रह रहे हैं।
यह भी पढ़ें 60 साल पहले भैंस चोरी की थी, 78 साल के बुजुर्ग को अब पुलिस ने किया गिरफ्तार