लाहौर और कराची में सिलसिलेवार धमाके: पाकिस्तान में दहशत का माहौल
पाकिस्तान के दो प्रमुख शहरों, लाहौर और कराची, में आज सुबह हुए सिलसिलेवार धमाकों ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इन हमलों में कई लोगों के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है, जबकि दोनों शहरों में अफरातफरी और दहशत का माहौल है। स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं, और हवाई अड्डों सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
लाहौर में तीन धमाके, कराची में भी हमले
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लाहौर के वाल्टन रोड इलाके में गुरुवार सुबह तीन जोरदार धमाके हुए। इन धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए। ARY न्यूज़ के हवाले से बताया गया है कि धमाकों के बाद इलाके में भगदड़ मच गई। पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। अभी तक धमाकों की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी ड्रोन हमलों की ओर इशारा कर रही है।
लाहौर के बाद कराची में भी कई स्थानों पर धमाकों की खबरें सामने आई हैं। कराची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने कम से कम पांच अलग-अलग स्थानों पर धमाकों की पुष्टि की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में नारंगी आग के गोले और गाढ़े धुएं के बादल दिखाई दे रहे हैं, जो हमलों की तीव्रता को दर्शाते हैं। कुछ वीडियो में पुलिस चौकियों के पास द्वितीयक विस्फोट भी देखे गए हैं।
हाई अलर्ट पर प्रशासन
धमाकों के बाद पाकिस्तान नागर विमानन प्राधिकरण (PAA) ने लाहौर, कराची और सियालकोट हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। PAA के अनुसार, लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डे गुरुवार दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों के लिए बंद रहेंगे। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी उड़ानों की स्थिति जानने के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। कई अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस, जैसे एमिरेट्स, एतिहाद और कतर एयरवेज, ने भी पाकिस्तान के लिए अपनी उड़ानें रद्द कर दी हैं।
पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि इन हमलों में 26 नागरिक मारे गए और 46 घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमलों में मस्जिदों को भी निशाना बनाया गया, हालांकि इस दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं हो पाई है।
पाकिस्तान-भारत तनाव और ‘ऑपरेशन सिंदूर’
ये हमले ऐसे समय में हुए हैं जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले, जिसमें 26 लोग मारे गए थे, के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए थे। भारतीय दूतावास ने इन हमलों को “सटीक और गैर-उग्रवादी” करार दिया, जिसमें पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया।
पाकिस्तान ने इन हमलों को “नंगी आक्रामकता” करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की धमकी दी है। पाकिस्तानी सेना ने दावा किया कि उसने भारत के 12 ड्रोनों को मार गिराया, जो लाहौर और कराची सहित कई शहरों में घुसे थे। दूसरी ओर, भारत ने इन दावों को “गलत सूचना” करार दिया है।