Tesla मोबाइल देगा सैमसंग एप्पल को टक्कर ? मस्क ने iPhone से बेहतर बताया
Tesla के सीईओ एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि क्या आप टेस्ला का फोन इस्तेमाल करना पसंद करेंगे ?
एलन मस्क ने बताया कि टेस्ला के मोबाइल में X App पहले से इंस्टॉल आएगा।
टेस्ला के सीईओ एलन मस्क पोस्ट पर यूजर्स ने पूछा कि क्या यह मोबाइल स्टारलिंग से कनेक्ट होगा , आपको बता दें कि स्टारलिंग एलन मस्क की सेटेलाइट बेस्ट इंटरनेट सर्विस हैं।
यह भी पढ़ें टि्वटर से अब कंटेंट क्रिएटर्स कमा पाएंगे पैसा, नाम बदलकर X किया
वही एक यूजर्स को जवाब देते हुए एलन मस्क ने कहा कि टेस्ला स्मार्टफोन का साइज एवं वजन iPhone 12 Mini से बेहतर होगा, इससे बुरा नहीं होगा।