तलाक के लिए क्या क्या कागज चाहिए ? talak ke liye kya kya document chahiye

News Bureau
3 Min Read

तलाक के लिए क्या क्या कागज चाहिए ? talak ke liye kya kya document chahiye

शादी के बाद कई बार पति एवं पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य नहीं बैठ पाता है एवं इस वजह से पति एवं पत्नी तलाक लेना चाहते हैं पति और पत्नी तलाक लेने के लिए फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका यानी कि एप्लीकेशन दायर कर सकते हैं।

कुछ महत्वपूर्ण सवालों के साथ समझते हैं तलाक के बारे में जानकारी

तलाक लेने के लिए क्या करें ?

तलाक लेने के लिए 1 साल से पति एवं पत्नी अलग रहना जरूरी है । इसके अलावा नियम जाने के लिए यहां पर क्लिक करें ।

तलाक लेने की प्रक्रिया क्या होती है ? (Talak kaise hota hai)

तलाक लेने के लिए जरूरी दस्तावेजों के साथ फैमिली कोर्ट में याचिका दर्ज करनी पड़ती है एवं इसके बाद आपसे तलाक के बारे में कोर्ट निर्णय लेता है।

तलाक के बाद बच्चा किसको मिलेगा  ? ( Talak ke bad bachcha kiska hota hai)

तलाक के बाद बच्चे के मुद्दे को आपस में समझाने की जरूरत होती है माता या पिता में से किसी एक के पास बच्चा रखने की सहमति जरूरी है ।

अगर इसमें बच्चे की मर्जी शामिल होती है तो फिर बेहतर रहता है एवं अगर इसके बाद भी सहमति नहीं बन पाती है तो कोर्ट जाना होता है।

लेकिन अगर बच्चे के माता-पिता बच्चे को लेने से मना कर दे तो इसके बाद बच्चे को दादा-दादी या नाना-नानी के पास रखा जाता है। एवं इसके अलावा दूसरे क्लोज रिलेटिव को कस्टडी दी जा सकती है।

तलाक लेने के लिए क्या क्या कागज चाहिए ? Talak ke Kagaj ( talak ke liye kya kya document chahiye)

तलाक लेने के लिए ये दस्तावेज होना जरूरी हैं। तलाक लेने के लिए यह कागज होना जरूरी है।

  • पति एवं पत्नी का आधार कार्ड
  • मैरिज सर्टिफिकेट
  • दोनों के परिवार की डिटेल
  • पति एवं पत्नी का एड्रेस
  • शादी की महत्वपूर्ण तस्वीरें
  • अगर नौकरी है तो नौकरी की सैलरी स्लिप
  • प्रॉपर्टी की डिटेल
  • 1 साल से अलग रहने का सबूत

अगर पति एवं पत्नी के पास नहीं सर्टिफिकेट नहीं है तो ऐसे में शादी की महत्वपूर्ण रस्मों के फोटो एवं वीडियो साथ में जरूर रखनी होगी , केवल मंदिर में जाकर मंगलसूत्र एवं मांग में सिंदूर भर देने से शादी संपूर्ण नहीं मानी जाती हैं। अगर आर्य समाज या किसी अन्य संस्था से शादी की है तो वहां से मिलने वाला सर्टिफिकेट साथ में होना चाहिए।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *