अगर आप भी turecaller यूज करते हैं तो हो जाए सावधान…..

News Bureau
4 Min Read

Turecaller एक ऐसा ऐप है जिसको डाउनलोड करने के बाद अगर हमारे पास कोई नए नंबरों से इनकमिंग कॉल आती है तो हम उसका नाम जान सकते हैं और मुख्यतया सभी लोग ट्रूकॉलर के इसी विशेषता के कारण अपने फोन में इंस्टॉल करके रखते हैं लेकिन turecaller के बारे मेें एक बात जानकर आप हैरान रह जाएंगे ।

Turecaller के वर्तमान में Google Play Store पर 50 करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोडर है।

लेकिन ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होगा कि turecaller किस प्रकार कार्य करता है?

अगर कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल में ट्रूकॉलर इंस्टॉल करता है तो उसके मोबाइल से ट्रूकॉलर निम्न जानकारी लेता है।

भू-स्थान; आपका आईपी पता; डिवाइस आईडी या विशिष्ट पहचानकर्ता; डिवाइस निर्माता और प्रकार; डिवाइस और हार्डवेयर सेटिंग्स; सिम कार्ड का उपयोग; आपके डिवाइस पर इंस्टॉल किए गए एप्लिकेशन; विज्ञापन के लिए आईडी; विज्ञापन डेटा, ऑपरेटिंग सिस्टम; वेब ब्राउज़र; ऑपरेटर; आईएमएसआई; कनेक्शन की जानकारी; स्क्रीन संकल्प; उपयोग के आँकड़े; डिफ़ॉल्ट संचार अनुप्रयोग; डिवाइस एड्रेस बुक तक पहुंच; डिवाइस लॉग और घटना की जानकारी; इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल और संदेशों के लॉग, कीवर्ड और मेटा डेटा।

आप चौंक गए होंगे कि इतनी सारी डिटेल आखिर turecaller लेता है। , और हमें पता तक नहीं चलने देता है , ट्रूकॉलर यह सब सेव करता है कि आपके फोन पर कब किस का कॉल आया , आपने कब किसको फोन किया , आपने कब कौन सा ऐप यूज किया , आपकी कॉल रिकॉर्डिंग , आपकी लोकेशन , और भी बहुत कुछ।

ट्रूकॉलर इस जानकारी को अपने पास सेव रख देता है।

अब आप सोच रहे होंगे कि जब कोई नए नंबर से इनकमिंग कॉल आती है तो ट्रूकॉलर कैसे पता लगाता है?

ट्रूकॉलर अपने डाउनलोडरों के काॅन्टेक्ट इक्ट्ठा करता है एवं उसके बाद देखता है कि किसी एक नंबर को अलग अलग लोगों ने अलग-अलग नाम से सेव कर रखे हैं उन सभी नाम को मैच करता है एवं इसके बाद वह एक सरनेम ढूंढ लेता है एवं उसे सेव कर देता है इसके बाद जिन लोगों ने ट्रूकॉलर डाउनलोड कर रखा है और उनके नंबर पर कोई नई नंबरों से इनकमिंग कॉल आती है तो उसे वह सरनेम दिखा देता है। यानी कि हमारी जानकारी को लेकर वापस वापस हमें ही दिखाता है।

Turecaller अपने प्राइवेसी पॉलिसी में यह भी बताता है कि वह थर्ड पार्टी ऐप के साथ आपका डाटा शेयर करता है, यानी कि आपका डाटा और भी अन्य एप्प व कम्पनियों को देता हैं ।

 

Turecaller कैसे कमाता है ?

Turecaller एप्प में विज्ञापन के जरिए पैसे कमाता है , लेकिन इससे ज्यादा पैसे वो प्रीमियम तौर पर कमाता है। जैसे कि किसी युजर का डाटा शेयर करके……!

इसके अलावा और जानने के लिए turecaller की प्राइवेसी पॉलिसी पढ़िए

यह भी पढ़ें

सोनू सूद की परेशानी बढ़ी , 20 करोड़ से ज्यादा रुपए का इनकम टैक्स चोरी का मामला

गूगल ला रहा है नया फिचर … ना सिम चाहिए ना रिचार्ज बस ऐसे करिए काॅल….

तालिबानियों का यह वीडियो देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी …….

 

.

TAGGED:
Share This Article
Follow:
News Reporter Team
Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना सावन के पहले सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं , भेजना चाहते हैं