ट्विटर पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं , Twitter पर Followers कैसे बढ़ाए

ट्विटर पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए ट्विटर पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए  ट्विटर पर फॉलोअर कैसे बढ़ाएं  ट्विटर पर फॉलोवर कैसे बढ़ाएं Twitter per followers kaise badhaye  Twitter pr follower kaise badhaye 

सोशल मीडिया के जमाने में अपने फॉलोअर्स को नहीं बढ़ाना चाहता ‍, हर यूजर चाहता है कि उसके फॉलोअर्स काफी ज्यादा हो , कई यूजर्स चाहते हैं कि वह किसी को प्रमोट करके पैसे कमाए इसलिए उसके फॉलोअर्स ज्यादा होने चाहिए तो कोई यूजर चाहता है कि वह पब्लिक में चर्चा का विषय रहना चाहिए इसलिए फॉलोअर्स ज्यादा हो।

लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि टि्वटर पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 

ट्विटर के फायदे , benefit of Twitter

हम आपको कुछ आइडियाज बताने जा रहे हैं अगर आप फॉलो करते हैं तो आप ट्विटर पर बहुत जल्दी ज्यादा फॉलोअर्स प्राप्त कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप अपने टि्वटर प्रोफाइल को कस्टमाइज करें जैसे कि प्रोफाइल फोटो ,कवर फोटो , अपना बायोडाटा और अपना नाम जरूर ऐड करें , अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो वेबसाइट को भी जरूर ऐड करें। ऐसा करने से टि्वटर आपके ट्वीट को रीस (आपके ट्वीट ज्यादा लोगों तक पहुंचाता है) करता है।

  • इसके बाद आप तो ट्रेंडिंग बॉक्स में जाकर हमेशा ट्रेंड टॉपिक के बारे में हैज टैग का भी प्रयोग करते हुए ट्वीट करते रहें।

  • ट्रेंडिंग टोपी पर ट्वीट करने से आपका ट्वीट भी ट्रेंडिंग हैंज टैग में शामिल हो जाता है। इससे आप तक लोग आसानी से पहुंच सकते हैं।

  • अगर आप फाॅलो और फॉलो बैक का खेल खेलना चाहते हैं, तो हमारी सलाह है कि आप जब तक आपके हजार फॉलोअर्स नहीं हो जाए तब तक ही खेलें , इसके बाद आप फॉलो एवं फॉलो बैक का सिस्टम बंद कर दें। क्योंकि इससे ट्विटर आपकी प्रोफाइल को मान्यता कम देता है। हम ऐसा नहीं कह रही हैं कि आप किसी को फॉलो बैक मत करिए लेकिन आप पहले किसी को फॉलो करते हैं और बाद में उस व्यक्ति द्वारा वापस फॉलो करने पर आप अनफॉलो कर देते हैं तो इस प्रकार की हरकतें मत करिए।

  • एवं आप नियमित रूप से ट्विटर पर एक या दो ट्वीट तो जरूर करें। ( अगर आप ट्विटर वेरीफाई करवाना चाहते हैं तो इससे आपको सहायता मिलेगी)

  • ट्विटर पर कभी भी एक साथ ज्यादा लोगों को फॉलो या अनफॉलो ना करें, ऐसा करने से ट्विटर आपके अकाउंट को स्थाई रूप से बैन कर सकता है।

  • अगर आप अपने ट्वीट में इमेज को शामिल करते हैं तो यह आपके लिए फायदा हो सकता है।

  • आप वेरीफाइड टि्वटर अकाउंट के ट्वीट में कमेंट भी जरूर करते रहें , ताकि लोग आप से जुड़ सकें।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Really Bharat पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट रियली भारत पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: News in Hindi

Related Posts