फ्री फायर (Free Fire ) समेत 54 ऐप भारत सरकार द्वारा बैन

3 Min Read

पिछले दो-तीन दिनों से गूगल प्ले स्टोर से फ्री फायर एप के गायब होने के बाद कई यूजर्स परेशान हो रहे थे , वहीं गूगल के प्ले स्टोर से कई और ऐप भी गायब थे , लेकिन सोमवार को भारत सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई कि चाइनीस ऐप जो प्ले स्टोर पर मौजूद थे और भारतीय लोगों का डाटा चुराने का काम कर रहे थे उन एप्स को भारत सरकार द्वारा जांच करके बैन कर दिया गया है।

20220214 180121

Contents
पिछले दो-तीन दिनों से गूगल प्ले स्टोर से फ्री फायर एप के गायब होने के बाद कई यूजर्स परेशान हो रहे थे , वहीं गूगल के प्ले स्टोर से कई और ऐप भी गायब थे , लेकिन सोमवार को भारत सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई कि चाइनीस ऐप जो प्ले स्टोर पर मौजूद थे और भारतीय लोगों का डाटा चुराने का काम कर रहे थे उन एप्स को भारत सरकार द्वारा जांच करके बैन कर दिया गया है।इस बार बैन किए गए एप्स में मुख्य ऐप गरेना फ्री फायर है , पिछले समय पब्जी गेम बहन होने के बाद से फ्री फायर गेम लगातार लोगों में एवं विशेषकर किशोरावस्था के बच्चों में लोकप्रिय हो रहा था लेकिन भारत सरकार ने इस ऐप को अनुचित मानते हुए गूगल प्ले स्टोर से हटवा दिया है , इसके साथ ही  ऐप विवा वीडियो एडिटर के नाम से वीडियो एडिटिंग का ऐप भी भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है। एवं इसके साथ ऐप लॉक एप्स को भी भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है , इसके अलावा निम्न ऐप बैन किए गए हैं।ब्यूटी कैमरा ‍‍, बारकोड स्केनर, cuteu Pro , dual space 32 bit व 64 bit support , dual space lite 32 bit support , fun chat meet , MP3 cutter music player -MP3 player , music player music सहित कुल 54 एप्स को भारत सरकार द्वारा बैन किया गया।जिसमें से कई वीडियो कॉल एवं ऑनलाइन चैट के भी एप्स शामिल थे ।29 जून 2020 के बाद अब तक कुल 200 से ज्यादा चीनी ऐप पर रोक लग चुकी है , एवं अब तक कुल 5 बार भारत सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक करके कई एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया।हालांकि पब्जी का एक ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है हालांकि इस ऐप का नाम Free Fire max है , एवं यह एप्स सितंबर 2021 में लांच हुआ है , और करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अब तक इस ऐप को इंस्टॉल कर दिया , लेकिन अचानक फ्री फायर के गायब हो जाने से इस एप्स के डाउनलोडर तेजी से बढ़ रहे हैं।

इस बार बैन किए गए एप्स में मुख्य ऐप गरेना फ्री फायर है , पिछले समय पब्जी गेम बहन होने के बाद से फ्री फायर गेम लगातार लोगों में एवं विशेषकर किशोरावस्था के बच्चों में लोकप्रिय हो रहा था लेकिन भारत सरकार ने इस ऐप को अनुचित मानते हुए गूगल प्ले स्टोर से हटवा दिया है , इसके साथ ही  ऐप विवा वीडियो एडिटर के नाम से वीडियो एडिटिंग का ऐप भी भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है। एवं इसके साथ ऐप लॉक एप्स को भी भारत सरकार द्वारा बैन कर दिया गया है , इसके अलावा निम्न ऐप बैन किए गए हैं।

ब्यूटी कैमरा ‍‍, बारकोड स्केनर, cuteu Pro , dual space 32 bit व 64 bit support , dual space lite 32 bit support , fun chat meet , MP3 cutter music player -MP3 player , music player music सहित कुल 54 एप्स को भारत सरकार द्वारा बैन किया गया।

जिसमें से कई वीडियो कॉल एवं ऑनलाइन चैट के भी एप्स शामिल थे ।

29 जून 2020 के बाद अब तक कुल 200 से ज्यादा चीनी ऐप पर रोक लग चुकी है , एवं अब तक कुल 5 बार भारत सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक करके कई एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटाया।

Airtel Down एयरटेल की सेवाएं देशभर में बंद ….

हालांकि पब्जी का एक ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है हालांकि इस ऐप का नाम Free Fire max है , एवं यह एप्स सितंबर 2021 में लांच हुआ है , और करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने अब तक इस ऐप को इंस्टॉल कर दिया , लेकिन अचानक फ्री फायर के गायब हो जाने से इस एप्स के डाउनलोडर तेजी से बढ़ रहे हैं।

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना