मोबाइल से जमीन कैसे नापे , mobile se jameen kaise nape

News Bureau
3 Min Read

मोबाइल से जमीन कैसे नापे , मोबाइल से जमीन नापने का तरीका , मोबाइल से जमीन कैसे नापे जाते हैं , मोबाइल से जमीन नापने वाला एप्प , मोबाइल से जमीन कैसे नापते हैं , मोबाइल से जमीन कैसे मापा जाता है , मोबाइल से जमीन नापने का , मोबाइल से जमीन नापने की विधि , मोबाइल से जमीन नापने का एप्प , मोबाइल से जमीन नापने का एप्स Mobile se jameen napne ka app , Mobile se jameen kaise nape , Mobile se jameen napne ka tarika , Mobile se jamin kaise nape , Mobile se jamin nape

मोबाइल से जमीन कैसे नापे , mobile se jameen kaise nape

कई बार हमें जमीन नापने की जरूरत होने पर हमें यह पता नहीं होता कि हम अपने मोबाइल से जमीन कैसे नापे , अगर आप अपनी या अपने किसी पड़ोसी अपने रिश्तेदार की जमीन अपने मोबाइल से नापना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के अनुसार बताई गई तरीकों से आप जमीन आसानी से नाप पाएंगे , और आपके द्वारा नापी गई जमीन 100% सही होंगी।

जमीन का नक्शा कैसे देखें ऑनलाईन नक्शा …..

मोबाइल से जमीन कैसे नापे 

  • सबसे पहले आप को गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां पर सर्च बार में Google Earth सर्च करें , हालांकि आपको पोस्ट के अंत में Google Earth की डायरेक्ट लिंक मिल जाएगी।
  • इस ऐप्स से आपको व मोबाइल को कोई नुकसान होने की संभावना नहीं है क्योंकि ये ऐप्स Google द्वारा जारी किया गया है , एवं इस ऐप्स द्वारा मापी गई जमीन का माप सही होगा ।
  • इस ऐप्स के ओपन होने पर आपके स्थान ( Location ) की अनुमति मांगेगा ‌। , अगर आप अनुमति नहीं देते हैं तो आपको पृथ्वी पर स्वत: आपका खेत ढूंढना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको ऊपर हेडर में एक स्केल दिखेगी , आपको उस स्केल पर क्लिक कर देना है , स्केल पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर एक बिंदु दिखाई देगा।
  • आप अपने खेत के किसी भी एक कोने पर उस बिंदु को ले जाकर Add Point ( बिंदू जोड़े ) क्लिक कर दें।
  • इसी तरह जहां-जहां आपके खेत के मोड़ है , वहां पर बिंदु जोड़ते रहे ।
  • खेत के चारों और बिंदु जोड़ने के बाद आप अंतिम बिंदु वापस उसी प्रारंभिक बिंदु पर जोड़ दें।
  • इसके बाद आपके खेत का कुल क्षेत्रफल आपको मिल जाएगा।

Earth Google App Download Now ( ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें)

अनजान नम्बर की जानकारी । मोबाइल नंबर कैसे ट्रेस करें ?

.

Share This Article
Follow:
News Reporter Team
रविंद्र सिंह भाटी और उम्मेदाराम बेनीवाल ने मौका देखकर बदल डाला बाड़मेर का समीकरण Happy Holi wishes message राजस्थान में मतदान संपन्न, 3 दिसंबर का प्रत्याशी और मतदाता कर रहे इंतजार 500 का नोट छापने में कितना खर्चा आता है?, 500 ka note banane ka kharcha मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरू की फ्री में स्मार्ट मोबाइल देने की योजना