राजस्थान से जुड़े 10 रोचक तथ्य

News Bureau
3 Min Read

राजस्थान से जुड़े 10 रोचक तथ्य

राजस्थान से जुड़े 10 रोचक तथ्यों के बारे में जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे जिनके बारे में जानकार आप भी हैरान रह जाएंगे।

राजस्थान से जुड़े 10 रोचक तथ्य
राजस्थान से जुड़े 10 रोचक तथ्य

जानिए राजस्थान से जुड़े 10 रोचक तथ्यों के बारे में-

  • राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित चित्तौड़गढ़ का किला राजस्थान का सबसे बड़ा आवासीय किला है जिसमें आज की खेती की जाती है।
  • राजस्थान की सबसे बड़ी आवासीय इमारत उम्मेद भवन पैलेस है जिसे छीतर पैलेस के नाम से भी जाना जाता है यह राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित है।
  • राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले की अनूपगढ़ तहसील में बना जाखम बांध राजस्थान का चुनाई के आधार पर सबसे ऊंचा बांध है।
  • राजस्थान की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना बीसलपुर बांध परियोजना है जो टोंक जिले में बनास नदी पर बनी हुई है। इस परियोजना से सिंचाई नहीं होती है।
  • राजस्थान के जयपुर शहर को गुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है लेकिन इस शहर का वास्तविक रंग गेरुआ है। जबकि जयपुर को गुलाबी रंग प्रिंस वेल्स के आगमन पर रंगा गया था।
  • राजस्थान के 6 किलों को विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है जिनमें चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, गागरोन, रणथंबोर, जैसलमेर तथा आमेर का किला शामिल है।
  • राजस्थान का सबसे प्राचीन जंतुआलय रामनिवास बाग है जिसकी स्थापना 1876 में की गई थी वर्तमान में इस जंतुआलय को नाहरगढ़ जैविक उद्यान में स्थानांतरित कर दिया गया है।
  • राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित बस्सी अभ्यारण एक समय में एशियाई शेरों के लिए प्रसिद्ध रहा है। किंतु वर्तमान में यहां से सभी शेर लुप्त हो गए हैं।
  • राजस्थान की सबसे सुंदर एवं ऐतिहासिक बावड़ी आभानेरी की बावड़ी है जो राजस्थान के दौसा जिले में स्थित है। बावड़ी में सिढ्ढीयों का ढलान दर्शनीय है।
  • भूतिया किले के नाम से राजस्थान के अलवर जिले में स्थित भानगढ़ के किले को जाना जाता है। इस किले में आज भी भूत होने के अनेक दावे लोगों द्वारा किए जाते हैं।

राजस्थान से जुड़े 10 रोचक तथ्यों के बारे में यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Share This Article
Follow:
News Reporter Team