आम आदमी पार्टी राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी
राजस्थान के 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव का शंखनाद श्री गंगानगर से करने की तैयारी कर दी हैं।
18 जून को आम आदमी पार्टी श्रीगंगानगर में महारैली का आयोजन कर रही है , इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता एवं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे।
आम आदमी पार्टी के नेता रोहित जोशी ने बताया कि राजस्थान की जनता दोनों पार्टियों से परेशान हो चुकी है एवं इस बार तीसरी क्लब के तौर पर आम आदमी पार्टी जनता के हित में मैदान में हैं एवं आम आदमी पार्टी किसी राजनीति के लिए लोगों का सपोर्ट भी मिल रहा है।