राजस्थान के एक विधायक के पुत्र ने अपने पिता को ही अपनी जान का दुश्मन बता दिया।
राजस्थान के डीग कुम्हेर विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा सदस्य एवं पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने एसपी को पत्र लिखकर सुरक्षा मांगी है सुरक्षा क्यों मांगी है
यह जानकर आप हैरान हो जाओगे?
हैरान करने वाली बात यह भी है कि यह परिवार पूर्व के भरतपुर राजघराने से ताल्लुक रखता है। बेटे ने पिछले महीने बताया था कि वह छः सप्ताह से अपने पिता के साथ संपर्क में नहीं है।
अनिरुद्ध सिंह ने एसपी को पत्र लिखकर बताया कि उसके पिता विश्वेंद्र सिंह के समर्थकों से उनको जान से खतरा है, उन्होंने एसपी को यह भी बताया कि उनके साथ कोई भी अनहोनी घटना या कोई हमला होता है तो उसका जिम्मेदार पिता विश्वेंद्र सिंह होंगे।
विधायक के पुत्र अनिरुद्ध सिंह ने ट्विटर पर 18 अगस्त रात को एक अनोखे अंदाज में ट्वीट किया
“फ़ासले ऐसे भी होंगे ये कभी सोचा न था
सामने बैठा था मेरे और वो मेरा न था … !”
अनिरुद्ध सिंह संभवत इस ट्वीट में अपने पिता को ही आड़े हाथों ले रहे हैं।
आखिर क्या वजह है पिता पुत्र के बीच लड़ाई की ?
दरअसल पिछले साल राजस्थान सरकार के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट आपने कुछ विधायकों के साथ सरकार के विपक्ष में उतर गई थी एवं उस समय सचिन पायलट का विश्वेंद्र सिंह ने भी समर्थन किया था राजस्थान कांग्रेस के विधायकों की बारी बंदी के समय वह सचिन पायलट के साथ ही थे, लेकिन वह पिछले कुछ समय से अशोक गहलोत के साथ हैं और उन्होंने अशोक गहलोत को अब समर्थन दे दिया है।
मुख्य वजह यही है कि विश्वेंद्र सिंह ने अशोक गहलोत को समर्थन दे दिया है लेकिन विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरुद्ध सिंह अभी भी सचिन पायलट के साथ हैं और उन्होंने ऐलान किया है कि वह हमेशा से पायलट के साथ रहेंगे।
पूर्व में विश्वेंद्र सिंह के ट्विटर हैंडल पर भी सचिन पायलट के समर्थन में ट्वीट किए गए थे लेकिन उसके बाद विश्वेंद्र सिंह के ट्विटर हैंडल को ट्वीट से डिलीट कर दिया गया, अब बड़ा सवाल ये कि विश्वेंद्र सिंह के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को विश्वेंद्र सिंह खुद उपयोग रहे थे या उनके पुत्र अनिरुद्ध सिंह ? , यह ट्विटर हैंडल विश्वेंद्र सिंह द्वारा अशोक गहलोत को समर्थन देने के समय डिलीट कर दिया गया।
हालांकि इसके अलावा पूर्व में भी अनिरुद्ध सिंह ने ट्वीट करके बताया था कि उनके पिता विश्वेंद्र सिंह उनसे व उनकी माता से पिछले 6 सप्ताह से संपर्क में नहीं है।
हमारी अन्य पोस्टें
अगर आप अपने या किसी दूसरे की गाड़ी के नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम ,फिटनेस सर्टिफिकेट, प्रदूषण सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
https://reallybharat.com/2021/08/17/vahandetails/
अगर आपका या आपके परिवार के किसी सदस्य या आपके किसी दोस्त का आधार कार्ड गुम हो जाए तो क्या करें?
https://reallybharat.com/2021/08/15/aadharcard/
किसी त्योहार, जन्मदिवस ,सालगिरह ,पुण्यतिथि पर आसान तरीके से पोस्टर बनाना सीखें
https://reallybharat.com/2021/08/13/poster/
अपने खेत की गिरदावरी की नकल देखें?
https://reallybharat.com/2021/08/12/girdavri/
खुद का या अपने क्षेत्र के किसी भी परिवार का राशन कार्ड व राशन कार्ड से संबंधित अन्य जानकारी देखें
https://reallybharat.com/2021/08/11/online-ration-card/
अपने जमीन की नकल व नक्शा देखें
https://reallybharat.com/2021/08/11/onlinenaksha/