ट्विटर के फायदे , benefit of Twitter

News Bureau
2 Min Read

ट्विटर के फायदे ‍, Benefit of Twitter

21 मार्च 2006 को एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट की शुरुआत की गई , इस वेबसाइट ने शुरुआत के बाद लगातार अपनी ऊंचाइयों को छूना जारी रखा , जिसकी बदौलत आज टि्वटर विश्व की प्रमुख सोशल मीडिया वेबसाइट में से एक है।  

अगर आप भी turecaller यूज करते हैं तो हो जाए सावधान…..

ट्विटर का ऑफिस सैन फ्रांसिस्को, कैलीफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में हैं , एवं इसके CEO है। 

टि्वटर एक माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट है जिस पर एक पोस्ट में १४० वर्ड ही लिखे जा सकते हैं। एवं टि्वटर कई भाषाओं में अपनी सेवा उपलब्ध करवाता हैं । अगर ट्विटर पर सुरक्षा की बात की जाए तो टि्वटर पर पासवर्ड चयन के समय सरल पासवर्ड रखने की अनुमति नहीं होती। जैसे 123467

ट्विटर पर रीड करते समय लेखन कार्य के साथ फोटो या वीडियो व जीआईएफ भी शामिल कर सकते हैं । एवं फोटो को जीआईएफ में बदलने का ऑप्शन भी उपलब्ध होता है जो कि काफी अच्छा फीचर है। ट्विटर पर ट्वीट करते समय किसी अन्य व्यक्ति को भी टैग किया जा सकता है, एवं लोकेशन भी शेयर की जा सकती है। जो भी यूजर पर निर्भर है।

ट्विटर के फायदे

  • टि्वटर राजनेताओं , सामाजिक संस्थाएं व सरकारी सूचनाओं के लिए एक महत्वपूर्ण सोशल मीडिया प्लेटफार्म है।
  • ट्विटर पर जनता द्वारा मांग करना आसान होता है। क्योंकि वर्तमान में लगभग प्रत्येक देश की सरकार ट्विटर का उपयोग करती है।
  • टि्वटर को अभी तक मनोरंजन से ज्यादा सामाजिक कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है जो कि अन्य वेबसाइटों से खुद को अलग बनाता है ‌।
  • ट्विटर पर लोगों को आपस में बातचीत करने का मौका मिलता है लोग आपस में लिखित व मौखिक दोनों में अपनी बात रख सकते हैं। 
  • ट्विटर पर कोई भी यूजर किसी अन्य यूजर से निजी चैट भी कर सकता है।

ट्विटर के नुकसान

  • ट्विटर पर अभी कोई ज्यादा नुकसान की बात की जाए तो  कोई ज्यादा नुकसान नहीं हैं।
TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *