भैराराम सियोल को मिल सकता है मंत्री पद, प्रतापपुरी भी आगे
राजस्थानी मुख्यमंत्री का चयन करने के बाद अब 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
मारवाड़ में इस बार जाट, राजपूत व विश्नोई विधायकों को मंत्री पद मिलने की संभावना है वही जाट वोट बैंक को साधने के लिए ओसिया से विधायक भैराराम सियोल को मंत्री बनाए जाने की संभावना है, भैराराम ने दिव्या मदेरणा को चुनाव हराकर व पूरे मारवाड़ क्षेत्र से जाट वर्ग से अकेले विधायक विधानसभा पहुंचे हैं।
इसके अलावा महंत प्रतापपुरी पोकरण विधानसभा सीट से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं, गुड़ामालानी विधानसभा सीट से केके बिश्नोई ने पहली बार चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे हैं एवं संगठन में सक्रिय रहने के साथ युवा चेहरा है।
बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग एवं जालौर से विधायक जोगेश्वर गर्ग में से एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता हैं।