दीपावली के बाद आरएलपी और आप के बड़े स्टार प्रचारक करेंगे सभाएं
दीपावली त्यौहार के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बड़े स्तर प्रचारक राजस्थान में जन सभाएं करेंगे।
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 17 से 20 नवंबर तक राजस्थान में आठ सभाएं करेंगी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एवं भगवंत मान भी 17 नवंबर से 22 नवंबर तक प्रदेश में दौरे पर रहेंगे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल 14 नवंबर को आमेर, जमवारामगढ़, झोटवाड़ा, सांगानेर एवं बगरू में जनसभाएं करेंगे।
हनुमान बेनीवाल 15 नवंबर को डेगाना, सुजानगढ़, पुष्कर, कोलायत, चाकसू एवं डूंगरगढ़ में जनसभाएं करेंगे।
आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर भी इसी दौरान राजस्थान में कई बार जनसभाएं करेंगे।